कांग्रेस दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत करेगी, जिसकी जानकारी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने दी. राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) में सोनिया ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया.
बकौल सोनिया, इस यात्रा में बूढ़े और जवान सभी शामिल होंगे और ये यात्रा देश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में मदद करेगी. यात्रा के अलावा जिले स्तर पर कांग्रेस जनजागरण अभियान की भी शुरुआत करेगी और चिंतन शिविर में लिए गए सभी फैसलों को जल्द अमल में लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें । BJP Leader Slapped: बीजेपी नेता को NCP कार्यकर्ता ने जड़ा थप्पड़, वायरल वीडियो पर सियासत
माना जा रहा है कि इस यात्रा के जरिए कांग्रेस अपनी रणनीतियों को धार देने की कोशिशों में जुटी है. इसके साथ ही जिले स्तर पर जनजागरण अभियान भी शुरू किया जाएगा. सोनिया बोलीं कि 2024 के आम चुनाव के लिए कांग्रेस टास्क फोर्स बनाएगी और We will overcome, यही हमारा नवकसंकल्प है. इस दौरान कांग्रेस को यूथ पैनल ने सुझाव दिया कि पार्टी में 50 साल से कम उम्र के लोगों के लिए आधे पद आरक्षित किए जाएं. यूथ पैनल ने कहा कि पार्टी यही फॉर्म्यूला पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में कैडिडेट चुनने पर भी लागू करे.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
कांग्रेस वर्किंग कमेटी से इतर एक एडवाइजरी ग्रुप बनाने का भी फैसला लिया गया. एडवाइजरी ग्रुप बनाने का पार्टी का फैसला G-23 ग्रुप के अंसतुष्ट नेताओं के लिए झटके के रूप में देखा जा रहा है, जो लगातार सामूहिक निर्णय की मांग करते रहे हैं. दरअसल, सोनिया गांधी ने कहा कि एडवाइजरी ग्रुप कांग्रेस के संविधान का हिस्सा नहीं है और इसे कभी भी खत्म किया जा सकता है. सोनिया ने ये भी कहा कि एडवाइजरी ग्रुप सामूहिक निर्णय लेने वाला नहीं है.