कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge )ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी खड़गे के इस्तीफे से खाली हुए इस पद के लिए कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने इसी साल मई में उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर (Congress’ Udaipur declaration) में 'एक व्यक्ति, एक पद' के अपने नए सिद्धांत की घोषणा की थी.
ये भी देखे :मंच पर ओमप्रकाश राजभर ने फैलाई झोली, दान देने के लिए उमड़ी भीड़
रेस में दिग्विजय सिंह और चिदंबरम आगे
मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद राज्यसभा (Rajysabha)में नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P. Chidambaram)और दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh)का नाम सबसे आगे चल रहा है बता दें कि दिग्विजय सिंह ने भी कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की ऐलान किया था हालांकि, मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सामने आने के बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. सूत्रों का कहना है कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष पद के लिए प्रमोद तिवारी(pramod tiwari) भी दौड़ में हैं.
ये भी पढ़े:सीएम योगी के आवास पर आया फोन, वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ाने की दी धमकी