Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने रविवार को एक प्रमुख आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चुन लिया. इसी के साथ सीएम को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
यहां यह जानना दिलचस्प है कि पिछले महीने कुनकुरी सीट पर एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने मतदाताओं से विष्णुदेव साय को चुनने की अपील की थी. अमित शाह ने वादा किया था कि अगर पार्टी राज्य में सत्ता में वापस आती है तो साय को 'बड़ा आदमी' बना दिया जाएगा.
बता दें कि राज्यपाल ने भाजपा विधायक दल के नेता विष्णुदेव साय को राज्य में नई सरकार के गठन के लिए आमंत्रित किया है.
Chhattisgarh New CM: विष्णुदेव साय के सीएम चुने जाने पर मां जशमनी देवी ने क्या कहा? देखें Video