Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली कर कांग्रेस पर जबरदस्त वार किया, उन्होने कहा, "कांग्रेस शासन के दौरान नक्सलवाद बढ़ा, जबकि भाजपा ने नक्सलवाद से होने वाली हिंसा को 70 प्रतिशत कम करने का काम किया...कांग्रेस ने आदिवासियों के विकास के लिए कभी कुछ नहीं किया और केवल वादे किए जो कभी पूरे नहीं हुए"
वहीं बस्तर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री शाह के आरोपों का जवाब दिया. उन्होने कहा, "ये लगातार झूठ बोल रहे हैं, डबल इंजन की सरकार में नक्सली बढ़ते गए. हमारी सरकार आई तब हमने सबका विश्वास जीता और सभी वर्गों से बात की. उसके बाद जो रणनीति बनाई उससे आज नक्सली पीछे हट गए हैं."