केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में इस बार तीन दिवाली मनेंगी. शाह बोले कि, पहली दिवाली, दिवाली के दिन, दूसरी जब 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनेगी और तीसरी जब जनवरी में अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर होगा, तब उनके ननिहाल में दिवाली मनेगी.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल के कार्यकाल में नक्सली हिंसा की घटनाओं में 52 प्रतिशत की कमी आई है. आगे शाह ने कहा कि राज्य में अगर भाजपा सत्ता में आई तो समूचे छत्तीसगढ़ को नक्सली खतरे से मुक्त कर दिया जाएगा.
शाह ने आगे कहा कि आपके पास दो विकल्प हैं - कांग्रेस जो नक्सलवाद को बढ़ावा देती है और भाजपा जो इस खतरे का खात्मा करती है.