Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ में इतनी मजबूत नहीं है, लेकिन बहुत सारे जिलों में मेरी के कार्यकर्ता हैं. NDA में होने के कारण पार्टी ने छत्तीसगढ़ में भाजपा को 90 सीटों पर समर्थन देने का निर्णय लिया है.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आरोप लगाते हुए कहा कि ''कांग्रेस की सरकार में काफी भ्रष्टाचार हुआ है. मुझे लगता है कि छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा को पसंद करेगी और छत्तीसगढ़ में भाजपा आएगी.''
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी किए जाएंगे.
Chhattisgarh Election 2023: भूपेश बघेल का ऐलान- 'कांग्रेस सरकार आते ही करेंगे किसानों की कर्ज माफी'