Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कई चुनावी वादे किए. प्रियंका ने कहा कि छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के लिए महतारी न्याय योजना लागू करेंगे. इसके तहत सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. प्रियंका ने कहा कि 200 यूनिट तक बिजली मुप्त दी जाएगी. महिला स्व-सहायता समूहों और सक्षम योजना के तहत लिए गए कर्ज को माफ किया जाएगा.
प्रियंका ने आगे कहा कि 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना की जाएगी. सभी सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़क और आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी. प्रियंका ने आगे कहा कि परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 वाहन मालिकों के साल 2018 तक के 726 करोड़ रुपए के कर्ज माफ किए जाएंगे. इसके साथ ही 'तिवरा' को भी MSP पर खरीदा जाएगा.
प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार देश की संपत्ति अडानी जैसे बड़े-बड़े उद्योगपतियों को देती जा रही है. BHEL, HAL, रेलवे, आपको जहां से रोजगार मिलता था, वो सारी संपतियां अपने मित्रों को सौंप रहे हैं. हम समानता की बात करते हैं, ताकि जनता को फायदा मिले, लेकिन इन लोगों ने रोजगार के सभी माध्यम बंद कर दिए हैं.
Chhattisgarh Election 2023: प्रियंका गांधी की अपील, बोलीं- झूठ और धर्म के बहकावे में आकर ना करें वोट