Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार आदिवासियों के कल्याण के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ नक्सल समस्या से मुक्त होगा. घोटाले करने वालों को बीजेपी सीधा करने का काम करेगी.
अमित शाह ने कहा कि ''पीएम मोदी ने देश भर के आदिवासियों के सम्मान के लिए बहुत सारे काम किए हैं. जल, जंगल और जमीन की रक्षा के साथ-साथ आदिवासी भाई-बहनों को सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है.'' उन्होंने कहा, " मैं भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि केंद्र में 10 साल तक आपकी (कांग्रेस) सरकार थी, आप जनजातीय मंत्रालय को कितना रुपए देते थे. उन्होंने देश भर में आदिवासी कल्याण के लिए मात्र 29,000 करोड़ रुपये दिए. लेकिन पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 1,32,000 करोड़ रुपये आदिवासी कल्याण पर खर्च किए गए."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि ''दोबारा बघेल सरकार बनी तो केंद्र का पैसा दिल्ली पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि एक ओर नक्सल को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस तो दूसरी ओर नक्सलवाद को खत्म करने वाली बीजेपी है.''
Chhattisgarh Elections 2023: अमित शाह बोले- छत्तीसगढ़ में इस बार तीन दिवाली मनेंगी