छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है.सभी पार्टियों के नेता और प्रत्याशी अपने स्तर पर वोट साधने की कोशिश में जुटे हुए हैं.इसी बीच गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रचारकों की सूची जारी की है.भाजपा की प्रचारक सूची में 40 नाम शामिल हैं, जो छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण के लिए पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.
भाजपा जनता पार्टी की प्रचारक सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, खेल मंत्री अनुराग सिंह, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नित्यानंद राय, रामेश्वर तेली, विश्वेश्वर टुडू और अर्जुन मुंडा के नाम शामिल हैं.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को होने जा रहे पहले चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.