Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी ने जनता के लिए क्या करेंगे ये नहीं बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग पहले तैयारी करते हैं, लेकिन भाजपा ने एक बात भी छत्तीसगढ़ की जनता को नहीं कही, बस इतना कहा कि उल्टा लटका देंगे. भूपेश ने तंज कसते हुए कहा कि ये धमकी वाली बात गली मोहल्ले में दादा लोग करते हैं. बीजेपी की नीयत ये है कि सरकार में आया जाए और छत्तीसगढ़ की सारी खदान और फैक्ट्रियों को अडानी को सौंप दें.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ''हमने तीन घोषणाएं की हैं. पहली बात यह है कि हम जाति जनगणना करेंगे. दूसरी बात यह है कि हम 20 क्विंटल धान खरीदेंगे, हमने इसकी सारी व्यवस्था कर ली है. तीसरी बात यह है कि हम 17.5 लाख लोगों को घर देंगे. बीजेपी ने एक भी घोषणा नहीं की.''
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा. 3 दिसंबर को नतीजे जारी होंगे.
Mallikarjun Kharge का दावा- सरकार के प्रचार के लिए 'रथ प्रभारी' बनेंगे अफसर, पीएम मोदी को लिखा पत्र