Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के लोगों से वादा किया कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में KG से लेकर PG तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी. किसी को एक पैसा नहीं देना पड़ेगा.
राहुल गांधी ने वादा किया कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी, तब वह जाति आधारित गणना कराएगी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सत्ता में बरकरार रहने पर जाति आधारित सर्वे कराया जाएगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ के OBC, दलित और आदिवासी युवा शिक्षा पाएं और प्रगति करें. इसलिए, छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का वादा है, सरकारी स्कूल और कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा मिलेगी.