Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. इस बीच चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस के सदस्यों ने मेयर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवा कांग्रेस के सदस्य मेयर कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं. पुलिस कई सदस्यों को उठाकर वैन में डालती नजर आ रही है.
बता दें कि बीजेपी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सभी तीन शीर्ष पदों पर जीत हासिल की और कांग्रेस-आम आदमी पार्टी गठबंधन को हरा दिया. गठबंधन ने चुनाव परिणाम आने के बाद पीठासीन अधिकारी पर मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ किये जाने का आरोप लगाया है.
आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया और चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणामों को रद्द करने और हाईकोर्ट के एक रिटायर्ड जज की निगरानी में नए सिरे से चुनाव कराने का अनुरोध किया.