Chandigarh Mayor Election: आम आदमी पार्टी (AAP) ने 5 फरवरी को एक नया वीडियो जारी किया जिसमें चंडीगढ़ मेयर चुनाव में पीठासीन अधिकारी को कथित तौर पर मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ करते हुए दिखाया गया है. AAP ने इसे बीजेपी की तानाशाही का जीता जागता सबूत बताया.
यह वीडियो सुप्रीम कोर्ट द्वारा मतदान के तरीके पर नाराजगी व्यक्त करने के बाद शेयर किया गया. कोर्ट ने इसे लोकतंत्र का मजाक बताया गया था. बता दें कि हाल ही में हुए चंडीगढ़ मेयर चुनावों में कांग्रेस-आप गठबंधन के पास अधिक संख्या होने के बावजूद बीजेपी के उम्मीदवार की जीत हुई क्योंकि आठ वोट अवैध घोषित कर दिए गए.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान मतपत्रों को कथित तौर पर खराब करने की घटना से स्तब्ध सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि यह लोकतंत्र का मजाक है. कोर्ट ने आदेश दिया कि मतपत्रों और चुनावी कार्यवाही के वीडियो को संरक्षित रखा जाए.
आप पार्षद की याचिका पर ध्यान देते हुए अदालत ने नगर निकाय सहित चंडीगढ़ के अधिकारियों को नोटिस जारी किया.
Lok Sabha Polls: क्या छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे पूर्व CM कमलनाथ? बेटे नकुलनाथ का बड़ा ऐलान