यूपी के चंदौली (Chandauli) में हिस्ट्रीशीटर की बेटी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दरअसल गैंगस्टर कन्हैया यादव (Kanhaiya Yadav) के घर दबिश देने गई यूपी पुलिस पर अपराधी की बेटियों को पीटने का बड़ा आरोप लगया गया है. इस आरोप के साथ ही यूपी पुलिस (UP Police) एक बार फिर सवालों के कटघरे में आ गई है.
इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चंदौली में पुलिस ने जानबूझकर उस घर पर छापा मारा. जब पुलिस को कोई नहीं मिला तो उन्होंने बहन को बुरी तरह से मारा. अखिलेश बोले- पुलिस ने जाति के आधार लड़की मारा गया. उन्होंने कहा कि पुलिस के खिलाफ 302 के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
परिवार के मुखिया और गैंगस्टर के आरोपी कन्हैया यादव ने कहा, "मेरी दोनों बेटी घर में थी, पुलिस गई और लड़कियों को प्रताड़ित करके मारने लगी. इसमें बड़ी लड़की की मौत हो गई और छोटी लड़की चोटिल है." उन्होंने कहा कि पुलिस के पास एनबीडब्यू नहीं था.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस केवल प्रताड़ित करने के लिए गई थी. घर में दो लड़कियां की एक को मौके पर ही मार दिया, दूसरी घायल है. एक लड़का था, जिसको पकड़ कर रातभर प्रताड़ित किए और धारा 151 के तहत चलान करके भेंज दिए. जब उसकी जमानत लेकर घर लौटे तो पता चला की पुलिस ने लड़कियों को भी प्रताड़ित किया.परिवार के मुखिया और गैंगस्टर के आरोपी ने परिवार के लिए इंसाफ की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जो हमारे साथ किया है, इस मामले में हमें इंसाफ मिलना चाहिए.
ये भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, Covid-19 वैक्सीनेशन के लिए बाध्य नहीं कर सकती सरकार