उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ( Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami ) ने रिकॉर्ड वोटों से चंपावत विधानसभा उपचुनाव में बाजी मार ली है. धामी ने कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 55025 वोटों से करारी शिकस्त दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक चंपावत में पहली बार किसी कांग्रेस नेता की जमानत जब्त हुई है.
Live अपडेट्स: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए क्लिक करें
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस जीत के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ( Former CM Vijay Bahuguna ) की जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सितारंगज में हुए उपचुनाव में बहुगुणा ने प्रकाश पंत को 39,954 वोटों से हराया था.
जबरदस्त जीत से उत्साहित सीएम धामी परिणामों के बाद जनता का आभार करने टनकपुर पहुंचे जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे जिन्होंने सीएम के समर्थन में नारेबाजी की और रंग गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न मनाया.
खटीमा सीट से मिली थी हार
नतीजे आने के बाद सीएम धामी बोले कि मैं चंपावत की अतुल्य जनता का आभारी रहूंगा जिन्होंने मुझे इतना समर्थन दिया. बकौल, धामी चंपावत में अपार संभावनाएं हैं और मैं उन सभी संभावनाओं पर विचार करूंगा.
गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने धामी को खटीमा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था जहां उन्हें हार मिली थी. हार के बावजूद भी बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को ही राज्य का सीएम नियुक्त किया. धामी के लिए बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने चंपावत सीट छोड़ी थी.