Electoral bonds: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने बुधवार को कहा कि चुनाव आयोग निर्धारित समय के भीतर इलेक्टोरल बॉन्ड पर सभी प्रासंगिक जानकारी पब्लिश करेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को 12 मार्च को भारतीय स्टेट बैंक से डिटेल्स प्राप्त हुई हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित समय सीमा 15 मार्च तक इसका खुलासा किया जाएगा.
बता दें कि एसबीआई ने आज सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया, जिसमें कहा गया कि अप्रैल 2019 से कुल 22,217 इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे गए.
राजीव कुमार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बुधवार को जम्मू पहुंचे. उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी और केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी.