Bihar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर जाति आधारित सर्वेक्षण में जानबूझकर मुस्लिमों और यादवों की आबादी बढ़ाकर दिखाने का आरोप लगाया. शाह ने इसे 'तुष्टिकरण की राजनीति' का हिस्सा बताया. इसका जवाब देते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर इतना ही गलत हुआ है तो अमित शाह देश भर में जाति-जनगणना करा लें.
तेजस्वी यादव ने कहा, "हमने अमित शाह का बयान सुना जिसमें उन्होंने कहा है कि जाति-जनगणना में यादव, मुसलमान लोगों की जनसंख्या बढ़ाई गई है और बाकी लोगों की कम की गई है. हम यही कहना चाहते हैं कि अगर इतना ही गलत हुआ है तो वे देश भर में जाति-जनगणना करा लें."
बता दें कि मुजफ्फरपुर के पताही में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ''बिहार में जाति सर्वेक्षण कराने का निर्णय तब लिया गया था जब नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा थे.''
Bihar News: तेजस्वी यादव के आवास के बाहर लगे भावी सीएम बताने वाले पोस्टर, देखें Video