CAA नोटिफिकेशन पर AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार को घेरा है. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, "क्रोनोलॉजी समझिए, समय देखिए... तारीखों का एलान होने वाला है, 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और सरकार अचानक इसे अधिसूचित करने के बारे में सोचती है, 5 साल तक सरकार क्या कर रही थी? इसे पहले क्यों नहीं लाया गया? इसीलिए हम कहते हैं, सरकार चुनाव से पहले ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है."
वारिस पठान बोले कि, वे विकास के मोर्चे पर विफल रहे हैं... उनके पास सवालों के जवाब नहीं हैं... हमने पहले भी इस पर आपत्ति जताई थी और आज भी कहते हैं कि यह कानून असंवैधानिक है... हमें इस पर आपत्ति है." बता दें कि अन्य विपक्षी दलों ने भी CAA नोटिफिकेशन पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
CAA News: वेस्ट UP के कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा, इन संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात