राज्यसभा (Rajya Sabha) में गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव (Vote of thanks on President Address) के दौरान जब पीएम मोदी (PM Modi) जवाब दे रहे थे, उस दौरान विपक्ष (Opposition) ने जमकर हंगामा किया था और नारेबाजी की थी. इसको लेकर शुक्रवार को सत्ता पक्ष ने अपनी नाराजगी जताई. केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने इसको लेकर विपक्ष को माफी मांगने को कहा. इतना ही नहीं राज्यसभा में जब नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Leader of Opposition Mallikarjun Kharge) बोल रहे थे, उस वक्त सत्ता पक्ष के लोगों ने भी मोदी-मोदी के नारे लगाए.
इसे भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'सहयोगी दलों के आंतरिक फैसलों का करें सम्मान', कांग्रेस का शिवसेना पर हमला
बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते वक्त पीएम मोदी ने विपक्ष खासकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था.