दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में बीआरएस नेता के कविता को 15 अप्रैल तक CBI रिमांड पर भेज दिया है. गुरुवार को के कविता को CBI ने गिरफ्तार किया था. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में सुनवाई के बाद BRS नेता के. कविता ने कहा, "पूरा मामला फर्जी है... CBI के बारे में क्या कह सकती हूं." मंगलवार को ही अदालत ने के कविता की हिरासत को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया था.
अंतरिम जमानत देने से किया था इनकार
इससे पहले अदालत ने अंतरिम जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि ऐसा लगता है कि के कविता ने गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की और सबूतों को नष्ट करने का भी प्रयास किया. कोर्ट ने शक जताते हुए कहा था, "ऐसा लगता है कि राहत देने पर वो आगे भी सबूतों से छेड़छाड़ कर सकती हैं."
ये भी देखे- Swiggy Agent Steals Shoes: स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय ने चुराए घर के बाहर रखे जूते, सामने आया Video