महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने आगामी नगर निकाय चुनाव (BMC Election) के लिए पीएम मोदी (Narendra Modi) को पार्टी चिह्न के रूप में इस्तेमाल करने की बात कही है. दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान पाटिल ने कहा कि एक बार एक दोस्त ने मुझसे मजाक में कहा था कि कमल के फूल की बजाय मोदी को पार्टी के चिह्न के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि अनपढ़ लोग मोदी को जानते हैं.
ये भी देखें । कांग्रेस से डरते हैं PM, नेहरू के काम तो गिनाएं पर अपने काम नहीं बताए: राहुल गांधी
इस दौरान पाटिल NCP पर भी निशाना साधने से नहीं चूके. पाटिल ने कहा कि NCP ने चालाकी से नगर निकाय चुनावों के लिए वॉर्ड संरचना में बदलाव किया है, उन्हें पता होना चाहिए कि इससे मोदी द्वारा बनाए गए बीजेपी के वोट बैंक पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मालूम हो कि इससे पहले पाटिल ने BMC चुनावों में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से गठबंधन करने से भी इनकार किया था.