सुप्रीम कोर्ट के EWS आरक्षण (reservation) पर आए फैसले पर सियासी घमासान जारी है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का कांग्रेस (Congress) ने तो विरोध किया है, लेकिन BJP ने इस फैसले को मोदी सरकार की सामाजिक जीत करार दिया है.
कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने तो सुप्रीम कोर्ट (supreme court) को जातिवादी करार दिया. उदित राज ने ट्वीट कर कहा, "सुप्रीम कोर्ट जातिवादी है, अब भी कोई शक! EWS आरक्षण की बात आई तो कैसे पलटी मारी कि 50% की सीमा संवैधानिक बाध्यता नहीं है लेकिन जब भी SC/ST/OBC को आरक्षण देने की बात आती थी तो इंदिरा साहनी मामले में लगी 50% की सीमा का हवाला दिया जाता रहा."
यह भी पढ़ें: EWS Reservation: किसे मिलेगा EWS आरक्षण का लाभ? क्या मुसलमान भी हैं शामिल? जानें शर्तें और नियम
वहीं बीजेपी सांसद एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी Sushil Modi) ने कहा कि विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में EWS आरक्षण का विरोध किया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर मुहर लगा दी है. अब तेजस्वी यादव की पार्टी किस मुंह से सवर्णों के वोट मांगने जाएगी.
साथ ही BJP महासचिव बीएल संतोष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट अनारक्षित वर्गों के लिए EWS आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा है. पीएम नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण के विजन का एक और बड़ा श्रेय. सामाजिक न्याय की दिशा में एक बड़ा बढ़ावा.
यह भी पढ़ें: UP News: अंबेडकरनगर में ग्रामीणों और पुलिस में भिड़ंत, लाठीचार्ज में कई महिलाएं घायल