Bjp On Rahul Gandhi: 'मोदी सरनेम' मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सूरत कोर्ट (Surat Court) से राहत न मिलने के बाद बीजेपी (BJP) प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. पात्रा ने कहा कि कोर्ट के फैसले से गांधी परिवार का सारा घमंड चकनाचूर हो गया. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को हमेशा से ऐसा लगता है कि उनके लिए अलग कानून होना चाहिए. राहुल को इस बात का घमंड था कि वह गांधी परिवार के बेटे हैं, लेकिन सूरत की कोर्ट ने भी साबित कर दिया कि कोर्ट सबके लिए बराबर है. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल के पास अभी भी मौका है, उन्हें ओबीसी समुदाय से हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए. वह पहले भी सुप्रीम कोर्ट में कान पकड़कर माफी मांग चुके हैं.
बता दें कि साल 2019 में 'मोदी सरनेम' को लेकर दिए गए बयान पर सूरत की सेशन कोर्ट ने उन्हें दो साल की सज़ा सुनाई थी. इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ उन्होंने 3 अप्रैल को अपील दायर की थी, और 13 अप्रैल को सेशंस कोर्ट में सुनवाई हुई थी. जहां कोर्ट के फैसले को 20 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रख लिया गया था.