Ragneeti Wedding: हाल में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी हुई है. सेलेब्स से लेकर राजनेता तक कपल को बधाई दे रहे हैं. लेकिन इस बीच दिल्ली बीजेपी ने राघव चड्ढा पर तंज कसा है.
बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर राघव चड्ढा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो किसी जगह से सिक्योरिटी के साथ बाहर निकल रहे हैं. उनके साथ बड़ी संख्या में सिक्योरिटी गार्ड्स मौजूद हैं. बीजेपी ने राघव चड्ढा की इसी सिक्योरिटी को लेकर तंज कसा है.
बीजेपी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'क्या से क्या हो गए देखते-देखते…' वीडियो के बैकग्राउंड में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की आवाज आ रही है. जो कह रहे हैं- 'हिंदुस्तान में नेता बाद में बनता है. पहले चार खाकी वाले आगे और चार खादी वाले गुंडे पीछे चलने लगते हैं. हमने कहा- खादी वाले गुंडे तो हमारे यहां वैसे ही नहीं होंगे और खाकी वाले हम नियम से नहीं चलने देंगे.'
यहां भी क्लिक करें: Parineeti-Raghav Wedding: इंतजार खत्म! शादी के बाद परिणीति ने शेयर कीं तस्वीरें, बधाइयों का लगा तांता
सिसोदिया वीडियो में आगे कहते हैं- 'आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो नियम बनाएगी, कि किसी भी नेता या किसी भी मंत्री या किसी भी अफसर को फालतू सुरक्षा नहीं दी जाएगी. तामझाम नहीं दिया जाएगा. जितने पुलिसवाले नेताओं के आगे-पीछे घूमते हैं. सबको कहा जाएगा, जाओ- आम आदमी के आगे पीछे घूमों.'
बता दें कि मनीष सिसोदिया फिलहाल दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं. वहीं राघन चड्ढा की कल ही उदयपुर में शादी हुई है.