पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार घायल हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुकांत मजूमदार प्रदर्शनकारियों से मिलने संदेशखली जा रहे थे और इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. खबर है कि धरना-प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहले बैरिकेड तोड़ा और जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो दोनों पक्षों में जमकर धक्का-मुक्की हुई. सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि संदेशखालि जाने से रोकने के लिए पुलिस ने उनके लॉज की भी घेराबंदी की.
सुकांत मजूमदार ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि, कल के प्रदर्शन के बाद उन्होंने एक लॉज में रहने का फैसला किया ताकि यथाशीघ्र संदेशखालि जा सकूं... लेकिन सुबह से ही पुलिस ने मेरे लॉज के प्रवेश द्वार को बाधित कर दिया है और किसी को बाहर जाने नहीं दे रही है.’’
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने खुद को नजरबंद किए जाने का भी आरोप लगाया. हालांकि, पुलिस ने सुकांत मजूमदार के आरोपों से इनकार किया है.
Farmers Protest 2.0: राहुल गांधी ने शंभू बॉर्डर पर घायल किसानों से फोन पर की बातचीत