बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को सदन में सेक्स एजुकेशन को लेकर अजीबो-गरीब उदाहरण देते हुए बयान दिया. जिसका बीजेपी ने विरोध किया है. बीजेपी ने नीतीश कुमार के बयान को लेकर कहा कि उनके नजर में महिलाओं का सम्मान नहीं है. इसलिए उन्होंने महिलाओं के बारे में इस तरह से असंवेदनशील बयान दिया. नीतीश कुमार के सेक्स एजुकेशन वाले बयान का विरोध होते देख बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बचाव किया है.
ये वीडियो पढ़ें: Bihar News: बिहार विधानसभा में CM नीतीश कुमार का आपत्तिजनक बयान, देखें Video
तेजस्वी यादव ने कहा कि "अगर कोई इस बयान का गलत मतलब निकालता है तो ये गलत बात है. मुख्यमंत्री का बयान सेक्स एजुकेशन को लेकर था. जब भी सेक्स एजुकेशन की बात की जाती है तो लोग शर्माते हैं, झिझकते हैं, जिससे बचना चाहिए. इसकी पढ़ाई तो अब स्कूलों में होती है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए व्यावहारिक तौर पर क्या किया जाना चाहिए..इसे गलत तरीके से नहीं लिया जाना चाहिए.