BJP National Executive Meet : बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP National Executive Meet) के पहले दिन ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बता दिया कि यह साल उनके लिए बेहद अहम है. इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं और पार्टी को इनमें जीत दर्ज करनी होगी..
बैठक में NDMC कन्वेंशन सेंटर के ऊपर लगे सबसे बड़े बैनर में 'गरीब कल्याण, हमारा संकल्प' लिखा था. ये बता रहा था कि सरकार गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता पर लेकर चलने वाली है. यूपी-उत्तराखंड और फिर गुजरात तक के विधानसभा चुनावों के बाद हुए सर्वे में बीजेपी यह जान चुकी है कि केंद्र की सरकार की कल्याणकारी योजनाएं ही उसके लिए जीत का रास्ता बनी हैं.
इसी से प्रभावित पार्टी अब इसे ही आगे बढ़ाती दिख रही है.
रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूरी कार्यकारिणी से आह्वान किया, ‘चुनाव के लिए कमर कस लें, हमें सभी नौ राज्यों में जीत दर्ज करनी है.’
नड्डा ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार के तहत भारत की प्रगति की सराहना की.
पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, मोबाइल फोन की दूसरी सबसे बड़ी निर्माता, ऑटोमोबाइल क्षेत्र में तीसरी सबसे बड़ी निर्माता बन गई है.
उन्होंने कहा कि पहले जहां हर दिन 12 किलोमीटर राजमार्ग बनाया जाता था, वहीं आज यह बढ़कर 37 किलोमीटर हो गया है.
ये भी देखें- MCD Election: जेपी नड्डा का सत्येंद्र जैन पर तंज, कहा- 'रेपिस्ट अब थेरेपिस्ट हो गए हैं'