Tripura Bypoll Results: त्रिपुरा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ी बाजी मारी है. बीजेपी को सिपाहीजाला जिले की धनपुर और बक्सनगर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में शुक्रवार को जीत दर्ज की. बीजेपी की
इस जीत में सबसे ज्यादा चर्चा बीजेपी के मुस्लिम उम्मीदवार तफ्फजल हुसैन की हो रही है. उन्होंने बक्सनगर सीट पर 30,237 मतों से जीत दर्ज की.
तफ्फजल हुसैन का केवल जीतना बड़ी बात नहीं है, बल्कि उनकी जीत का मार्जिन भी बहुत बड़ा है. हुसैन को 34,146 वोट मिले, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उनके करीबी
प्रतिद्वंद्वी मिजान हुसैन को 3,909 वोट मिले.
यहां भी क्लिक करें: G20 summit: बैरिकेड लगाकर साइकिल चालकों के पेपरों की जांच कर रही पुलिस! देखें Video
वहीं, बीजेपी प्रत्याशी बिंदू देबनाथ ने धनपुर सीट पर 18,871 मतों से जीत दर्ज की. आदिवासी मतदाता बहुल्य इस सीट पर देबनाथ को 30,017 वोट मिले, जबकि माकपा के उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी कौशिक चंदा को 11,146 वोट मिले.
गौर करने वाली बात ये भी है कि दोनों सीटों पर औसतन 86.50 फीसदी मतदान हुआ था. जो कि एक अच्छा रिकॉर्ड मतदान है. वहीं अब त्रिपुरा विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है.