महाराष्ट्र(maharastra) के बीजेपी सांसदों ने वीर सावरकर (veer savarkar) पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ संसद में शिवाजी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी सांसदों ने 'भारत माता की जय' और 'वीर सावरकर का अपमान बंद करो' के नारे लगाए. इस दौरान बीजेपी सांसद पूनम महाजन (poonam mahajan) ने कहा कि "राहुल गांधी ने कहा कि वह सावरकर नहीं हैं. वह कभी भी सावरकर नहीं हो सकते. वह गांधी भी नहीं हैं ... वे राहुल गांधी (rahul gandhi) नहीं बल्कि 'राहुल गंदगी' हैं.
ये भी देखे:घोड़ों के साथ हो रही गधे की रेस!... केंद्रीय मंत्री का राहुल पर वार
राहुल पर बरसे बीजेपी सांसद
बता दें कि मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा(loksabha) की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया. जिसके बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा था, ‘‘मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते हैं.