Sanjay Jaiswal : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद संजय जायसवाल ने गांधी परिवार पर निजी हमला कर दिया और इससे एक नया विवाद पैदा होने की आशंका बढ़ गई है. जायसवाल ने ऐसा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा 'मोदी सरनेम' को लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी पर बात करते हुए कहा.
समाचार चैनल NDTV से बात करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि एक विदेशी महिला से पैदा हुआ शख्स कभी देशभक्त नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि चाणक्य ने ये वाक्य 2 हजार साल पहले कहा था.
बता दें कि इसी महीने भोपाल से BJP सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी राहुल पर टिप्पणी की थी और कहा था कि उन्हें भारत से निकाल देना चाहिए.
ये भी देखें- Rahul London Speech: राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बीजेपी का पलटवार, 'देश का अपमान राहुल की आदत'