Mahua Moitra News: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर जांच समिति गठित करने और महुआ मोइत्रा को सदन से तत्काल निलंबित करने की मांग की है. महुआ मोइत्रा ने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं के खिलाफ पहले से विशेषाधिकारों के उल्लंघन के मामले लंबित हैं. उनपर कार्यवाही के बाद मेरे खिलाफ किसी भी प्रस्ताव का स्वागत है.
बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एक जांच समिति गठित करने और उन्हें सदन से तत्काल निलंबित करने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि 'संसद में सवाल पूछने के बदले में महुआ मोइत्रा और व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के बीच रिश्वत का आदान-प्रदान हुआ.'
वहीं इसपर पलटवार करते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि ''फर्जी डिग्रीवाला और अन्य बीजेपी नेताओं के खिलाफ कई विशेषाधिकारों का उल्लंघन लंबित है. अध्यक्ष द्वारा उन पर कार्यवाही समाप्त करने के तुरंत बाद मेरे खिलाफ किसी भी प्रस्ताव का स्वागत है. लोग मेरे दरवाजे पर आने से पहले अडानी कोयला घोटाले में एफआईआर दर्ज कराएं.''
Adhir Ranjan Chowdhury ने फिल्मी अंदाज में हैंडल छोड़ दौड़ाई बाइक, यहां देखें वीडियो