दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (wrestling federation of india) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (brijbhushan singh) के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. खिलाड़ियों के विरोध प्रदर्शन को राजनैतिक समर्थन भी मिल रहा है. कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक के नेता उनके साथ खड़े हो चुके हैं. वहीं बृजभूषण सिंह ने कांग्रेस पार्टी नेता प्रियंका गांधी को राजनीतिक अखाड़े में चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में कहीं से भी मेरे खिलाफ चुनाव लड़ लें, उनकी सारी गलतफहमी दूर हो जाएगी.
ये भी देखे:अब जूनियर खड़गे ने PM मोदी पर दिया आपत्तिजनक बयान, कह दी ये बात
पहलवानों के प्रदर्शन में प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) के जाने पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि उन्हें तथ्य नहीं पता है. प्रियंका को जिस दिन सच्चाई पता चलेगी, उन्हें महसूस होगा कि उन्हें वहां नहीं जाना चाहिए था. महिला पहलवानों की तरफ से यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे बृजभूषण सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी बिना सच्चाई जाने और बिना सोचे-समझे मेरे ऊपर आरोप लगा रही हैं. देवरिया से लेकर लखीमपुर खीरी तक सभी एक-दूसरे को जानते हैं. यहां तक स्थानीय कांग्रेसी नेता भी मुझे अच्छे से जानते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी गलतफहमी में हैं. मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं कि कैसरगंज, गोंडा, श्रावस्ती समेत आसपास के किसी भी लोकसभा सीट से मेरे सामने चुनाव लड़कर देख लें. उनकी सारा गलतफहमी दूर हो जाएगी. अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने और दिल्ली पुलिस की तरफ से जांच के बारे में सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि पुलिस ने अभी तक उनसे संपर्क नहीं किया है. लेकिन पुलिस मुझे जहां भी बुलाएगी, मैं जाने के लिए तैयार हूं. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह पर सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण और धमकाने के आरोपों को लेकर बीते शुक्रवार को दो प्राथमिकी दर्ज कीं। पहली प्राथमिकी एक नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है जिसके तहत यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (pocso act) अधिनियम समेत भारतीय दंड संहिता (ipc) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।