उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में 'अवैध निर्माणों' पर बुलडोजर की कार्रवाई तेज हो गई है. इसी कड़ी में योगी सरकार का 'बुलडोजर' लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में संदीप गुप्ता नामक शख्स के 'अवैध निर्माण' को तोड़ने पहुंचा. लखनऊ के जानकीपुरम (Jankipuram) क्षेत्र में अवैध रूप से एक कम्पाउंड बन रहा था. इस इमारत तोड़ने के लिए एलडीए की टीम शनिवार को बुलडोजर लेकर पहुंची.
यह बिल्डिंग बीजेपी कार्यकर्ता संदीप गुप्ता की थी, इसलिए टीम के मौके पर पहुंचते ही BJP विधायक नीरज बोरा (Neeraj bora) भी मौके पर पहुंच गए. विधायक ने एलडीए अधिकारियों से नियम के अनुसार ही बुलडोजर चलाने की बात कही. जिसके बाद एलडीए की टीम ने बिल्डिंग का थोड़ा हिस्सा तोड़ा और वापस लौट गई. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि टीम इमारत के कांच और कुछ दीवारों का थोड़ा सा हिस्सा ही गिराकर लौट गई है.
इस मामले से जुड़ी खबर को शेयर कर समाजावदी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "जनता पूछ रही है कि प्रदेश भर में भाजपा से संबद्ध लोगों के अनगिनत अवैध निर्माणों पर बुलडोजर क्यों नहीं चल रहा है. सवाल ये है कि अवैध निर्माणकर्ता भाजपाइयों को कौन बचा रहा है और किसलिए बचा रहा है. वैध-अवैध के नियम क्या दल देखकर लगाए जाएंगे?"
ये भी पढ़ें: Google ने बैन किए ये 6 Apps; चुरा रहे थे बैंक की जानकारी