सोमवार से शुरु हुए दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के तीन दिवसीय सत्र का आगाज हंगामे के साथ हुआ. दरअसल, सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी विधायक (BJP MLA) ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क (Oxygen Cylinder and MASK) लगाकर सदन पहुंचे. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने गलों में तख्तियां भी लटका रखी थीं जिनपर लिखा था कि जहरीली हवा से मर रहे दिल्ली के लोग, केजरीवाल शर्म करो और इस्तीफा दो.
बीजेपी विधायकों के इस रवैये पर विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने आपत्ति जाहिर की और मार्शलों से बीजेपी विधायकों को बाहर ले जाने को कहा. गोयल बोले कि इन सिलेंडरों का इस्तेमाल किसी का सिर फोड़ने के लिए भी किया जा सकता है.