BJP Meeting for Lok Sabha election: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कैबिनेट एक और फेरबदल देखने को मिल सकता है. कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं तो कुछ को लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए संगठन में वापस भेजा जा सकता है. इसे लेकर बुधवार देर रात तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की.
करीब पांच घंटे तक चली इस बैठक में सरकार और संगठन में बदलवा के साथ आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने पर भी चर्चा हुई. बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा महासचिव (संगठन) बीएल संतोष के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.
इस साल के अंत में चार महत्वपूर्ण राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें से सिर्फ मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. लेकिन राजस्थान और छत्तीसगढ़ और राजस्थान में वह विपक्ष में है. वहीं तेलंगाना में वोट बैंक भले ही बढ़ा हो, लेकिन विपक्ष में आना भी बीजेपी के लिए बड़ा चैलेंज है.
ऐसे में पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि हिंदी भाषी तीनों ही राज्यों में पार्टी सत्ता में आना चाहेगी. वहीं विपक्षी दलों की बढ़ती एकजुटता भी बीजेपी के लिए चिंता की वजह है. यही वजह है कि मंत्रीमंडल में फेरबदल कर सरकार और संगठन को और मजबूत किया जा सके.