सोमवार को बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना बायो बदल लिया है. बीजेपी के बड़े नेताओं ने बायों में लिखा- 'मोदी का परिवार'. 'मैं भी चौकीदार' की तर्ज पर बीजेपी नेताओं ने बायों में 'मोदी का परिवार' लिखा. बायो बदलने वाले नेताओं में जेपी नड्डा, अमित शाह, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल और नितिन गडकरी शामिल हैं. बता दें कि तेलंगाना में पीएम मोदी ने कहा था कि, 'पूरा देश मेरा परिवार है.'
तेलंगाना पहुंचकर पीएम मोदी ने सोमवार को जनसभा को संबोधित किया और विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे INDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं... अब इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणा पत्र निकाला है, इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नही है... कल ये ऐसा भी कह सकते हैं कि तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई इसलिए तुम राजनीति में भी नहीं आ सकते."
PM Modi in Telangana: 'भ्रष्टाचार में डूबे हैं INDI गठबंधन के नेता', पीएम मोदी ने साधा निशाना