BJP नेता योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 25 मार्च को उत्तर प्रदेश के सीएम के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल (Second term) के लिए शपथ (Oath) ले सकते हैं. सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने ये जानकारी दी है.
बताया जा रहा है कि यूपी में दोबारा सरकार गठन को लेकर बुधवार को दिल्ली के पार्टी कार्यालय में बीजेपी कोर कमेटी की 6 घंटे लंबी बैठक चली, जिसमें पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेता शामिल रहे. इस बैठक में यूपी विधान परिषद के लिए 36 उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें: सब्र रखें, मोदी युग के बाद बिखर जाएगी बीजेपी... ऐसा क्यों बोले वीरप्पा मोइली?
सूत्रों के मुताबिक इस पर भी बातचीत हुई कि शपथग्रहण समारोह में किन बड़ी राजनीतिक हस्तियों को आमंत्रित किया जाए.
बता दें कि यूपी में पिछले 37 सालों में योगी आदित्यनाथ पहले सीएम होंगे जो पूरा पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद एक बार फिर सत्ता संभालेंगे.