उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) जिले में बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर (Shweta Singh Gaur) की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया. समाजशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट श्वेता की कोई सियासी पृष्ठभूमि नहीं है. लेकिन सियासत की अपनी पहली पारी में जिस तरह श्वेता ने नया मुकाम हासिल किया. वो शायद श्वेता के पति दीपक को नागवार गुजरा. श्वेता की दोनों बेटियों ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए अपने ही पिता पर हत्या (Murder) करने का आरोप लगाया है.
वीडियो में बेटियों ने बताया कि पापा, हमारी मम्मी को बहुत पीटते थे. थे. उन्होंने ही मां को मारा है. बेटियों ने बताया कि दादा भी मां को गालियां देते थे. ये बेटियां अब पीएम मोदी और मोदी और मुख्यमंत्री योगी से इंसाफ की गुहार लगा रही हैं, बेटियों ने कहा- पापा ने हमसे स्कूल जाते समय कहा था ‘बेटी जब तुम लौट कर आओगी तो तुम्हारी मां मरी हुई मिलेगी’ इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें श्वेता का पति दीपक उनसे मारपीट करता नजर आ रहा है.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पूरा मामला क्या है?
उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) में बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की बुधवार को संदिग्ध मौत हो गई. श्वेता सिंह का शव उनके घर में पंखे से लटका हुआ मिला है. फिलहाल मौत की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, श्वेता और उनके पति दीपक का लंबे वक्त से विवाद चल रहा था. दोनों के बीच 26 अप्रैल को भी झगड़ा हुआ था. पुलिस का कहना है कि झगड़े के बाद श्वेता ने सुसाइड किया है. पुलिस का कहना है कि वो डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Pune Hit and Run Case: सड़क किनारे सो रहे शख्स पर चढ़ाई SUV, मरता हुआ छोड़कर आरोपी फरार