BJP-JJP Alliance: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन मजबूरी नहीं, दुष्यंत बोले- 'खटास आई तो खुशी से अलग हो जाएंगे'

Updated : Jun 10, 2023 14:48
|
Editorji News Desk

BJP-JJP Alliance: बीजेपी से तकरार की अटकलों पर  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) दुष्यंत चौटाला ( Dushyant Chautala) ने बड़ा बयान दिया है. शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी और जेजेपी के अलग होने का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया. दुष्यंत चौटाला ने दावा किया कि भाजपा -JJP गठबंधन बरकरार है और राज्य में सुचारू रूप से सरकार चल रही है.

दरार आई तो खुशी-खुशी अलग होंगे

उन्होंने आगे कहा कि राज्य में स्थिर सरकार चलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में दोनों दलों के बीच गठबंधन किया गया था. गठबंधन करने के पीछे दोनों दल की कोई मजबूरी और कोई निजी स्वार्थ नहीं था. दोनों पार्टियां गठबंधन में अगला विधानसभा और संसदीय चुनाव लड़ने को तैयार हैं और अगर किसी ने अपना मन बदल लिया है. तो हम कुछ नहीं कर सकते. अगर दोनों पक्षों के बीच कोई कड़वाहट उभरती है, तो हम खुशी-खुशी अलग हो जाएंगे. 

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की पूरी 10 की 10 लोकसभा सीटों पर संगठन का काम शुरू हो चुका है. जुलाई के पहले हफ्ते में प्रदेश के अंदर अलग-अलग लोकसभा पर डॉक्टर अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में लोकसभा की सीटों पर हम जलसे करेंगे, उसकी तैयारी शुरू हो गई है.

बता दें कि बता दें कि बीते 8 जून को हरियाणा के चार निर्दलीय विधायकों ने प्रदेश बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब से मुलाकात की थी. जिसके बाद लगातार कयास लगाए जा रहे है कि बीजेपी जेजेपी से अपना गठबंधन तोड़ सकती है.. कुछ दिन पहले बिप्लब देब ने उचाना सीट से भाजपा की नेता प्रेमलता को विधायक बताया था जबकि दुष्यंत चौटाला इस सीट से मौजूदा विधायक हैं. उस वक्त दुष्यंत ने कहा था कि उनके पेट में दर्द है तो मैं दर्द की दवा नहीं दे सकता.

BJP

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?