बीजेपी (BJP) ने चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों (Shuffled 4 state president) को बदला है. लोकसभा चुनाव और उससे पहले होने वाले कई राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले ये नियुक्तियां काफी अहम मानी जा रही हैं. जिन राज्यों में बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्षों को कमान सौंपी है उनमें राजस्थान, बिहार, ओडिशा और दिल्ली (Rajasthan, Bihar, Odisha and Delhi) शामिल हैं.
Kejriwal slams PM: 'मोदी जी को नींद ना आने की बीमारी है'! ...केजरीवाल ने क्यों कसा ये तंज
राजस्थान में बीजेपी ने सतीश पूनिया की जगह सीपी जोशी को बागडोर संभालने का जिम्मा दिया है तो वहीं बिहार में सम्राट चौधरी पर दांव खेला है. ओडिशा में भगवा दल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री मनमोहन सामल तो दिल्ली में AAP को चुनौती देने के लिए वीरेंद्र सचदेवा को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.