BJP Income: वित्तीय वर्ष 2021-22 में बीजेपी की कमाई खर्च के मुकाबले 1062 करोड़ ज्यादा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग (Election Commission) ने मंगलवार को ये आंकड़े सार्वजनिक किए हैं. जिसके मुताबिक, बीजेपी को 2021-22 में अलग अलग माध्यमों से कुल 1917.12 करोड़ रुपये मिले, जबकि इस दौरान पार्टी ने 854.46 करोड़ रुपये खर्च (expenditure) किए.
ये भी पढ़ें: India Weather Update: शीतलहर के बाद अब आयेगा बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं का दौर, अलर्ट जारी
ऐसे में बीजेपी की आमदनी 1062.66 करोड़ से ज्यादा रही. बीजेपी की कुल आमदनी में इलेक्टोरल बॉन्ड्स के रूप में 1033.7 करोड़ रुपये मिले. उधर, कांग्रेस की आमदनी 541.27 करोड़ रुपये है और खर्च 400.41 करोड़ रुपये है. वहीं, कम्युनिस्ट पार्टी की आमदनी 2.87 करोड़ रुपये और खर्च 1.18 करोड़ रुपये है.