कर्नाटक (Karnataka) में बीजेपी को एक और झटका लगा है. बीजेपी नेता बी.एम. मल्लिकार्जुन (BM mallikarjuna)ने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें कर्नाटक में 'फाइटर रवि' के नाम से भी जाना जाता है. वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टार (Jagdish Shettar) अभी तक टिकट ना मिलने नाराज चल रहे हैं. शेट्टार को टिकट देने में देरी का विरोध करते हुए हुबली धारवाड़ (Hubli Dharwad) नगर निगम के 16 सदस्यों ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील (Nalin Kumar Kateel)को सामूहिक इस्तीफा सौंपा है. शेट्टर ने भी कहा है कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिला, तो बीजेपी को 25-30 विधायकों का नुकसान होगा.
ये भी देखे:पकड़ा गया अमृतपाल का करीबी, जानें कौन है जोगा सिंह?
टिकट कटने से नाराज बीजेपी नेता
बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (assembly elections)के लिए अपने उम्मीदवारों की दो सूची जारी की हैं. पार्टी ने कई मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं. इसे देखते हुए कई असंतुष्ट विधायक तीसरी सूची का इंतजार कर रहे हैं. तो वहीं इस दौरान टिकट कटने से खफा बीजेपी के कुछ विधायक दूसरे दलों में भी शामिल हो गए हैं.