एक तरफ जहां AAP कार्यकर्ता देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं बीजेपी नेता दिल्ली सरकार के खिलाफ राजघाट पर एकत्र हुए. बीजेपी नेताओं ने कथित शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की.
बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने दिल्ली के सीएम को शराब नीति मामले का मास्टरमाइंड बताया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने हाथों में तख्तियां भी दिखीं जिनपर लिखा था- 'केजरीवाल की भ्रष्ट सरकार से दिल्ली की जनता को मुक्ति हेतु प्रार्थना'.
प्रवेश साहिब सिंह ने बीजेपी नेताओं की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की जिसमें उन्हें हाथों में तख्तियां लिए हुए देखा जा सकता है. इस पोस्ट के कैप्शन में प्रवेश साहिब ने लिखा कि, "भ्रष्ट और शराब से सराबोर अरविंद केजरीवाल सरकार के कुशासन से जनता को मुक्ति दिलाने के लिए आज सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी की समाधि स्थल राजघाट पर भाजपा सांसदों व विधायकों के साथ पहुंचकर प्रार्थना की." प्रवेश साहिब सिंह ने लिखा कि, "जनता में केजरीवाल की ईमानदारी का ढ़ोल फूट चुका है."
BJP attacks Rahul Gandhi: बीजेपी ने राहुल गांधी को बताया रावण, पोस्टर किया जारी