बीजेपी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बीजेपी ने एक पोस्टर जारी किया जिसमें राहुल गांधी को रावण बताया. इस पोस्ट के कैप्शन में बीजेपी ने लिखा- ये नए जमाने का रावण है, जो दुष्ट, धर्म विरोधी और राम विरोधी है. बीजेपी ने लिखा कि इनका लक्ष्य भारत को नष्ट करना है. इस पोस्टर की हेडिंग दी गई कि, भारत खतरे में है.
बता दें कि AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद से ही सियासत गर्म है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में विपक्षी गठबंधन INDIA के नेताओं ने जय सिंह की गिरफ्तारी के मुद्दे पर केंद्र को घेरा तो वहीं बीजेपी नेताओं ने ED की इस कार्रवाई को ठीक बताया.
AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ गुरुवार को AAP कार्यकर्ताओं ने देशभर में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. वहीं बीजेपी नेता दिल्ली सरकार के खिलाफ राजघाट पर एकत्र हुए और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए उन्हें कथित शराब घोटाले का मास्टरमाइंड बताया.
BJP protest against AAP: बीजेपी ने मांगा CM केजरीवाल का इस्तीफा! बताया-घोटाले का मास्टरमाइंड