Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच बहस लखीसराय की घटना (Lakhisarai incident) को लेकर हुई. दरअसल विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि लखीसराय की घटना पर पुलिस (Police) खानापूर्ति कर रही है. फिर क्या भड़क गए सीएम नीतीश कुमार.
नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि आप संविधान का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं इस तरह से सदन नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ना किसी को बचाती है और ना किसी को फंसाती है. नीतीश ने कहा कि एक ही मामले को रोज रोज उठाने का कोई मतलब नहीं. हम उस पर जरूर विचार करेंगे.
स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि यह मेरे क्षेत्र का मामला है और दोषियों पर कार्रवाई न करके निर्दोष को फंसाया गया है. मामले को लेकर सदन में काफी देर तक हमामा हुआ. बता दें कि लखीसराय में सरस्वती पूजा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को अरेस्ट किया था.
इस घटना को लेकर बिहार विधानसभा में पिछले कई दिनों से गतिरोध जारी है. सोमवार को भी बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने लखीसराय में 9 लोगों की हत्या का मामला उठाया और पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.