Bihar Politics: बिहार के पटना में आरजेडी की बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री और पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि आरजेडी विधायकों और नेताओं से तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं. कई चीजें उनके यानी नीतीश कुमार के नियंत्रण में नहीं हैं. 'महागठबंधन' में राजद के सहयोगी दलों ने हमेशा मुख्यमंत्री का सम्मान किया है. उन्होने कहा हैकि मुख्यमंत्री नीतीश जब तेजस्वी के साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे, ''2005 से पहले बिहार में क्या था?'' मैंने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी... अब और भी लोग हमारे साथ हैं. जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया, चाहे वह नौकरी हो, जाति जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना आदि। 'बिहार में अभी खेल होना बाकी है'
आपको बता दें कि आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) के विधायकों की बैठक आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर हुई जिसमें पार्टी ने अपनी रणनीति तय की
CM Nitish के आवास पर जुटे JDU नेता, लालू यादव के घर पर RJD विधायकों की हुई बैठक