बिहार की सियासत में आखिरकार खेला हो ही गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) से मुलाकात कर अपना इस्तीफा (Resignation) सौंप दिया. खबर है कि नीतीश कुमार रक्षाबंधन (Rakshabandhan) से पहले सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. उधर लालू की बेटी के ट्वीट ने सबका ध्यान खींचा. अपने ट्वीट में रोहिणी ने लिखा- राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे लालटेन धारी'.
इसे भी पढ़ें: Donald Trump: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के घर FBI की रेड, ट्रंप ने कहा- यह देश के लिए काला दिन
विधानसभा में दलगत तस्वीर
2020 में हुए विधानसभा चुनाव (2020 Assembly Election) में में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी. लेकिन तब से लेकर अब तक की तस्वीर बदली है. 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में सीटों के गणित की बात करें तो बहुमत के लिए 122 सीटें जरूरी हैं. फिलहाल जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, बीजेपी के 77 और अन्य के पास 22 विधायक हैं. प्रदेश में बने नए सियासी समीकरण के मुताबिक जेडीयू और आरजेडी के पास ही 124 विधायक हैं. यानी इन दोनों दलों के साथ आने के बाद किसी और की मदद की दरकार नहीं होगी. हालांकि कांग्रेस और लेफ्ट समेत दूसरे दलों ने नीतीश कुमार को समर्थन देने का ऐलान किया है. ऐसी सूरत महागठबंधन (Mahagathbandhan) को 165 विधायकों का समर्थन हासिल हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें: 60 दुकानें, नोएडा अथॉरिटी में भी सांठगांठ...'गालीबाज' Shrikant Tyagi है अथाह संपत्ति का मालिक
अलग-थलग पड़ी बीजेपी
उधर जेडीयू के दोस्ती तोड़ने के बाद प्रदेश की सियासत में बीजेपी पूरी तरह अलग-थलग पड़ गई है. इससे पहले राजधानी पटना में आज दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा.