बिहार की नई सरकार बुधवार दोपहर 2 बजे शपथ लेने जा रही है. रिकॉर्ड 8वीं बार नीतीश कुमार (nitish kumar) बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे, लेकिन सियासी हलकों से एक बड़ी ख़बर निकलकर सामने आ रही है. सूत्रों की माने तो RJD की तरफ से डिप्टी सीएम पद की शपथ तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) नहीं बल्कि लालू यादव की छोटी बहू राजश्री यादव ( Rajshree Yadav) लेंगी.
डिप्टी सीएम बदलने की ये हो सकती है वजह
राजश्री यादव के नाम की सियासी हलचल बढ़ने के बाद ये चर्चा होने लगी है कि आखिर लालू यादव बेटे की जगह बहू को डिप्टी सीएम (Deputy cm) क्यों बनाना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लालू के परिवार के सदस्यों का नाम घोटालों में आता है और तेजस्वी यादव को पिछली बार घोटाले के आरोप में ही नीतीश कुमार ने छोड़ा था. ऐसे में RJD कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है. सूत्र बता रहे हैं कि तेजस्वी के पास पार्टी की ही कमान रहेगी, जबकि सरकार में राजश्री को शामिल कराया जा सकता है.
इसे भी पढ़े: Nitish Kumar: हर चुनाव से पहले पलट जाते हैं नीतीश कुमार, जानिए कब-कब पलटी मारी, लेकिन बने रहे CM
कौन है राजश्री (रचेल) ?
बता दें कि हरियाणा की रहने वाली राजश्री यादव लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की पत्नी हैं. 9 दिसंबर 2021 को तेजस्वी यादव ने रचेल से प्रेम विवाह किया था, जिनका नाम शादी की बाद राजश्री रखा गया.
लालू ने राबड़ी को सीएम बनाकर भी चौंकाया था
गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले सियासत के मझे हुए खिलाड़ी लालू प्रसाद यादव जब चारा घोटाले में फंसे थे तो उन्होंने रातों-रात अपनी पत्नी राबड़ी देवी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाकर सभी को चौंका दिया था. इसीलिए राजश्री को डिप्टी सीएम बनाने की संभावनाएं जोर पकड़ने लगी हैं.