Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि एक पलटू राम ने प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार के जनादेश के साथ द्रोह किया है. शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले नीतीश बाबू आज चार्जशीटेड लोगों के साथ सत्ता का सुख भोग रहे हैं. नीतीश कुमार शर्म करो लालू यादव की खिलाफत करके राजनीति की थी आज लालू की गोदी में बैठे हो.
अमित शाह ने कहा कि "INDIA गठबंधन का एक ही एजेंडा है, नरेंद्र मोदी का विरोध करना. इन्हें जब सत्ता मिली तब 12 लाख करोड़ के घोटाले किए थे.'' उन्होंने कहा, "आरजेडी और जदयू जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के समर्थन में नहीं थे. इन्होंने कहा था कि अगर धारा 370 हटाई गई तो खून की नदियां बह जाएंगी. लालू जी, खून की नदियां छोड़ो, किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "2014 में बिहार की जनता ने पीएम मोदी को 31 सीटें दी, 2019 में 39 सीटें दी, 1 की कमी है, 2024 में 40 की 40 सीटें पीएम मोदी की झोली में डाल दीजिए. इससे भी बड़ी विनती है कि 2025 में इस बार कमल फूल की सरकार बनानी है, भाजपा सरकार बनानी है.''
PM Modi Rally in MP: आदिवासियों के मुद्दे पर राहुल को पीएम मोदी का जवाब, कहा- 5 दशक तक नहीं आई याद