Bihar Opposition Meeting: बिहार (Bihar) में विपक्षी दलों की एकता को लेकर सियासी पारा पूरी तरह से चढ़ा हुआ है.राजधानी पटना में गैर बीजेपी गठबंधन दलों (Non BJP alliance party) की बैठक चल रही है और पूरा शहर पोस्टरों के पटा हुआ है. वहीं एक अलग तरह का पोस्टर सियासी गलियारे ही नहीं, आमलोगों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है. शुक्रवार को बैठक से पहले बीजेपी कार्यालय में कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) का एक पोस्टर नजर आया. जिसमें उन्हें रीयल लाइफ देवदास (real life devdas) बताया गया है.
ये भी पढ़ें : J&K Encounter: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, जवानों ने 4 आतंकियों को किया ढेर
पोस्टर में लिखा है कि 'ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो.., केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ दो, लालू-नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो, अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो...स्टालिन ने कहा तमिलनाडू छोड़ दो...। वो दिन दूर नहीं जब सब मिल कहेंगे, राहुल राजनीति छोड़ दो..इससे पहले बीजेपी ने गुरुवार को भी पोस्टर के जरिए विपक्षी नेताओं पर हमला बोला था. बता दें कि बीजेपी के इस पोस्टर में फिल्म देवदास के डायलॉग की कॉपी की गई है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी विपक्षी एकता की बैठक के लिए शुक्रवार को पटना पंहुच चुके हैं. इस दौरान बीजेपी ने उनपर खुलकर पोस्टरों के जरिए हमला किया हैं. एक तरफ जहां देवदास का पोस्टर लगाया है, वहीं दूसरी तरफ सभी विपक्षी नेताओं की तस्वीर लगाकर लिखा कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का महासम्मेलन. इसके अलावा एक और पोस्टर में है लिखा कि खूब जमेगा रंग, जब मिल बैठेंगे ठगबंधन के भ्रष्टाचारी संग.
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका स्वागत सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता दिखे.